कोरोना की तीसरी लहर के शुरू होने की खबर अब तेजी पकड़ रही है। वहीं बहुत से जानकारों के मुताबिक जल्द ही कोरोना के नए वेरिएंट ओम्रिकोन की वजह से तीसरी लहर दस्तक देगी। वहीं सर्दियों के मौसम के दौरान यह और भी अधिक खतरनाक हो सकती है। ऐसे में बहुत से लोग खुद को इस वायरस से बचाने और सर्दियों में बीमार ना पड़े, इसके लिए कई नुस्खे खोज रहे हैं।
हम सभी जानते हैं कि केवल एक स्वस्थ शरीर ही नहीं बल्कि एक बेहतर इम्युनिटी ही हमें सुरक्षित रख पाएगी। ऐसे में सर्दियों के दौरान खांसी जुकाम से बचे रहें और ओम्रिकोन वायरस से बचने के लिए इम्यूनिटी बेहतर हो जाए। इसके लिए नामी न्यूट्रिशनिस्ट ने कुछ 5 चीजों को सूचीबद्ध किया है जो हमें सुरक्षित भी रखेंगी और हमारी इम्यूनिटी को भी बेहतर करेंगी। उन्हें 5 में से एक है तिल गुल के लड्डू। आइए जानते हैं कैसे रखेंगे यह हमें स्वस्थ और सुरक्षित।
जो आपको सर्दी में गर्म रखने का काम कर सकती हैं और आपको बीमारियों से बचा सकती हैं। इसी सूची में उन्होंने तिल गुल के लड्डू को भी शामिल किया था। अगर आप मीठा खाना बेहद पसंद करते हैं तो यह आपको बहुत ज्यादा पसंद आ सकता है। आपको बता दें कि तिल गुल के लड्डू में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री सर्दियों के मौसम में आपको बहुत लाभ पहुंचा सकती है।