अमेरिका ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राज‍नयिक बहिष्‍कार का किया ऐलान

अमेरिका ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राज‍नयिक बहिष्‍कार का किया ऐलान

वॉशिंगटन
अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने सोमवार को ऐलान किया कि साल 2022 में चीन के बीज‍िंग शहर में होने वाले शीतकालीन खेलों में अमेरिकी अधिकारी हिस्‍सा नहीं लेंगे। अमेरिका ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है जब चीनी ड्रैगन ने प्रण किया है कि वह इस तरह के राजनयिक बहिष्‍कार के खिलाफ ‘जवाबी कार्रवाई’ करेगा। इससे पहले पिछले महीने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वह चीन के मानवाधिकार रेकॉर्ड के विरोध में खेलों के राजनयिक बहिष्‍कार पर विचार कर रहे हैं।

अमेरिका के इस बहिष्‍कार के ऐलान से उसके खिलाड़‍ियों के खेलों में हिस्‍सा लेने पर रोक नहीं लगेगी। अमेरिका साल 2028 में लॉस एंजिलिस में ओलंपिक का आयोजन करने जा रहा है। इस ऐलान के बाद अब सवाल उठने लगा है कि चीन कैसे अमेरिका को जवाब देगा। चीन का दावा है कि वह खेल के राजनीतिकरण का विरोध करता है लेकिन वह खुद भी अमेरिकी खेल संघों को दंडित कर चुका है।

‘खेल आयोजन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा अमेरिका’
इससे पहले चीन ने बाइडन की आलोचना करते हुए कहा था कि वॉशिंगटन अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले बाइडन और शी जिनपिंग के बीच ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और शांति से सह-अस्तित्व में रहना चाहिए। बीजिंग अगले साल फरवरी में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए शानदार तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *