तेगा इंडस्ट्रीज का IPO शुक्रवार को बंद हो गया। इसे 219 गुना का रिस्पांस मिला। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने हिस्से का 215 गुना ज्यादा पैसा लगाया है। आनंद राठी के इश्यू को दूसरे दिन 3 गुना का रिस्पांस मिला है। यह सोमवार को बंद होगा।
10 सालों में QIB का सबसे ज्यादा रिस्पांस
तेगा इंडस्ट्रीज में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा QIB का रिस्पांस मिला है। इससे पहले HDFC असेट मैनेजमेंट कंपनी के IPO में QIB ने 192 गुना और इंडिगो पेंट्स में 189 गुना पैसा लगाया था। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 29 गुना ज्यादा पैसा लगाया है। तेगा ने 14 एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी 443 से 453 रुपए के भाव पर इश्यू लाया था। इसके इश्यू का साइज 619 करोड़ रुपए था।
मेट्रो ब्रांड का इश्यू 10 दिसंबर से
मेट्रो ब्रांड का इश्यू 10 से 14 दिसंबर तक और रेटगेन ट्रैवल का IPO सोमवार से बुधवार तक खुलेगा। कंपनी 405 से 425 रुपए के भाव पर IPO लाएगी। इसके जरिए 1,335 करोड़ रुपए जुटाने की इसकी योजना है। उधर, राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार अलाइड हेल्थ के शेयर्स 10 दिसंबर को लिस्ट होंगे। इसमें निवेशकों को घाटा होने की आशंका है, क्योंकि यह केवल 79% ही भर पाया था।