निकाय चुनाव को लेकर सभी जगहों में गुरुवार को नामांकन भरने वाले दावेदारों की खासी भीड़ रही। भिलाई नगर निगम में 133 दावेदारों ने उम्मीदवारी के लिए अपना नामांकन फॉर्म भरा। शुक्रवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है। इससे भिलाई, भिलाई तीन चरौदा, रिसाली नगर निगम और जामुल नगर पालिका में खासी भीड़ होगी।
पार्टी से लगभग सभी दावेदार अपना-अपना नामांकन भरेंगे। इन दावेदारों जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसे देखते हुए सभी जगह पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है। गुरुवार को भी भाजपा-कांग्रेस की टिकट फाइनल होने के बाद कई दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
भिलाई नगर निगम में निर्दलीय और पार्टी से दावेदारी करने वाले 133 लोगों ने अपना नामांकन फॉर्म भरकर जमा किया है। रिसाली निगम की बात करे तो यहां कुल 66 दावेदारों ने अपना-अपना नामांकन भरा है। इसी तरह भिलाई तीन, चरौदा नगर निगम में 57 लोगों ने अपना नामांकन जमा किया है। इसमें 40 दावेदारों को एनओसी प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। वहीं जामुल नगर पालिका की बात करें तो गुरुवार को यहां कुल 32 नामांकन पत्र जमा किए गए।