कोई नहीं ले पाएगा कटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें

कोई नहीं ले पाएगा कटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें

बॉलिवुड में इस समय कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। इस शादी पर अब सरकारी मोहर भी लग गई है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की डीएम की चिट्ठी से यह बात साबित हो चुकी है कि 9 दिसंबर को ही बरवाड़ा के सिक्स सेंस फोर्ट में कटरीना और विक्की की शादी होनी है।

अब खबर है कि इस शादी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सवाई माधोपुर के डीएम राजेंद्र किशन अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में सवाई माधोपुर एसपी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, डीएसपी सवाई माधोपुर रूरल, एसएचओ चौथ का बरवाड़ा, सिक्स सेंस होटल बरवाड़ा के प्रतिनिधि, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा, इवेंट मैनेजर व डायरेक्टर, बरवाड़ा सरपंच, रणथंबोर टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारी, चौथ माता ट्रस्ट चौथ का बरवाड़ा के अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति चौथ का बरवाड़ा के प्रतिनिधि, चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में किसी भी फटॉग्रफर या मेहमान को फोटो लेने की इजाजत नहीं होगी। इस शादी के लिए इंटरनैशनल फटॉग्रफर मारिया टेस्टीनो ही शादी की सारी तस्वीरें और वीडियो शूट करेंगे। कटरीना और विक्की की शादी में किसी भी मेहमान को मोबाइल या कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *