मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटके पर झटका

मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटके पर झटका

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन तीनों खिलाड़ियों के चोटिल होने की बात कही है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट कर तीनों के मुंबई टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी। ऐसे में यह तय हो गया है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर टेस्‍ट के आखिरी दिन बाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगी, जिसके कारण वह दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।

अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बारे में भारतीय बोर्ड का कहना है कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्‍ट के दौरान भारतीय ऑलराउंडर के दांए हाथ में चोट लगी थी। स्कैन में पता चला कि उनकी फोरआर्म में सूजन है। उन्‍हें आराम की सलाह दी गई है जिसकी वजह से वह मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *