मरवाही उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। 15 अक्टूबर गुरुवार की शाम एक बड़ी खबर सामने आई है। ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र अब निलंबित कर दिया गया है। ये कार्यवाही मुंगेली जिले के जिला जाति सत्यापन समिति ने की है। समिति का दावा है कि ऋचा जोगी द्वारा पेश किए गए दस्तावेज की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। बीते सोमवार को ऋचा जोगी ने जाति प्रमाण पत्र मामले में अपना जवाब देने के लिए 10 दिनों का वक्त मांगा था। इस मामले में ऋचा के पति अमित जोगी ने कहा कि जानबूझकर जाति से जुड़े कानून में सरकार ने बदलाव किया, यह मरवाही उपचुनाव लड़ने से रोकने की साजिश है।
इसके बाद भी ऋचा दाखिल कर सकती हैं नामांकन
अमित जोगी ने कहा कि राजनीतिक दबाव और दुर्भावना में मेरी पत्नी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया। यह लोग मेरे परिवार को चुनाव लड़ने से रोकन चाहते हैं। 24 सितंबर को एससीएसटी, ओबीसी एक्ट 2013 में नियम बदलने की वजह से समिति के पास सिर्फ प्रमाण पत्र निलंबित करने का अधिकार है। प्रमाण पत्र निलंबित होने के बाद भी ऋचा जोगी का नामांकन पत्र स्वीकार किया जाएगा क्योंकि निलंबन अस्थाई प्रक्रिया है। जब तक पूरी तरह से प्रमाण पत्र निरस्त नहीं होता, वैधानिक रूप से निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र स्वीकार करना होगा।