फिल्ममेकर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस कॉप ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। इस बीच अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अब अपनी अपकमिंग कॉप बेस्ड वेब सीरीज के लिए कमर कस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस सीरीज को बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। सूत्र ने बताया, ‘सिड और रोहित पिछले कुछ समय से एक इस वेब सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे थे। ये सीरीज अगले साल से शुरू की जाएगी और इसका निर्देशन सुशांत प्रकाश द्वारा किया जाएगा। हालांकि, यह एक कॉप-बेस्ड सीरीज है, लेकिन दर्शकों को इसमें काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले विक्की कौशल और टाइगर श्रॉफ में से किसी एक को कास्ट करने पर भी मेकर्स विचार कर रहे थे। रोहित न केवल सीरीज का निर्माण करेंगे बल्कि शो रनर भी होंगे। रोहित इस सीरीज की स्क्रिप्ट और एक्शन सीन्स पर बारीकी से काम कर रहे हैं।
अर्जुन कपूर की ‘द लेडी किलर’ में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर
अर्जुन कपूर इन दिनों फिल्ममेकर अजय बहल की फिल्म ‘द लेडी किलर’ को लेकर चर्चा में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी शामिल हो गई हैं। वह फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाएंगी। एक सूत्र ने कहा, “मेकर्स भूमि को फिल्म में शामिल करने के लिए बेहद उत्सुक थे और अभिनेत्री को भी स्क्रिप्ट पसंद आई है। फिलहाल कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं चल रही हैं। इसी बीच बहल ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है।” इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल ही कर रहे हैं।