कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को पंजाब में सियासी धमाका करेंगे। इसके लिए अमरिंदर सिंह पिछले करीब एक महीने से वर्किंग कर रहे थे। कैप्टन ने कल चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। वे नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। इस वजह से पंजाब कांग्रेस के भीतर हलचल तेज हो गई है।
अमरिंदर के प्रेस कॉन्फ्रेंस का पता चलते ही कांग्रेस ने अपने विधायकों से संपर्क साध लिया है। इसके अलावा बड़े नेताओं की मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है। चर्चा है कि अमरिंदर के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता भी कॉन्फ्रेंस में नजर आ सकते हैं।
खासकर, चरणजीत चन्नी के CM बनने के बाद मंत्री पद से हटाए विधायकों पर भी सबकी नजर है। इनमें राणा गुरमीत सोढ़ी, साधु सिंह धर्मसोत, गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू और शाम सुंदर अरोड़ा शामिल हैं। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के करीब 15 विधायक अमरिंदर के संपर्क में हैं।
दो करीबी साथ छोड़ चुके
भले ही अमरिंदर नई शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन उनके करीबी साथ छोड़ रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम कैप्टन संदीप संधू का है, जो अमरिंदर के CM रहते उनके सलाहकार रहे। सरकार में उन्हें अमरिंदर का सबसे करीबी और ताकतवर माना जाता था। अमरिंदर को हटाने पर उन्होंने सलाहकार पद छोड़ दिया था।