अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्मों की शूटिंग की झलकियां शेयर कर रहे हैं। अक्षय फिलहाल ‘राम सेतु’ की शूटिंग ऊटी में कर रहे थे और अब उनका शेड्यूल कम्पलीट हो गया है। अक्षय इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे जैकलीन फर्नांडिस और सत्यदेव के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में अक्षय और सत्यदेव आसमान की ओर देख रहे हैं और जैकलीन ने आंखें बंद किए हुए हैं। फाटो के साथ अक्षय ने लिखा है- फोटो में या जीवन में हमेशा काले बादलों के ऊपर प्रकाश की सुंदर लकीर होती है। राम सेतु के ऊटी शेड्यूल को पूरा किया। आशा है कि दिव्य प्रकाश हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेगा।
एक दिन पहले रिलीज होगी सत्यमेव जयते 2
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 2018 की फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है। फिल्म पहले 26 नवंबर, 2021 को रिलीज़ होने वाली थी। शुक्रवार को जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि उनकी फिल्म अपनी अब एक दिन पहले सिनेमाघरों में आएगी। उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। जॉन ने वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-सत्यमेव जयते2 गुरुवार 25 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। सोमवार, 25 अक्टूबर को ट्रेलर आउट होगा। सत्यमेव जयते की बात करें तो यह मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित है।