क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका 21 अक्टूबर को एक बार फिर खारिज कर दी गई। एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन के साथ-साथ दोनों अन्य आरोपियों- अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) की जमानत भी खारिज कर दी।
बुधवार को एनडीपीएस (NDPS Court) कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने ऑपरेटिव ऑर्डर सुनाते हुए याचिका रद्द कर दी। कोर्ट ने आर्यन खान की कस्टडी बढ़ाने का आदेश भी दिया और कहा कि आर्यन फिलहाल आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे। आर्यन की बेल रिजेक्ट होने पर कई सिलेब्रिटीज ने नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर रिऐक्ट किया है।
राहुल ढोलकिया बोले- आर्यन को जल्द रिहा करें
‘रईस’ फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने ट्वीट किया, ‘बड़ी बेरहमी है। आप कह रहे हैं कि उसके फोन से बरामद वॉट्सऐप चैट के आधार पर उसके ‘अंतरराष्ट्रीय’ रैकेट से ‘संभावित’ संबंध है, जिसे आपने जब्त कर लिया था जहां उसके पास ‘कुछ नहीं था’? और आप कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं मिला? आर्यन खान को रिहा करें।’