एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म ‘धमाका’ से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रीलीज किया गया। इसके ठीक एक महीने बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। कार्तिक आर्यन इसमें सिर्फ न्यूज एंकर ही नहीं, बल्कि एक आर.जे. का भी रोल प्ले कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने बताया, “इस फिल्म की शूटिंग यूनीक तरीके से रिकॉर्ड टाइम में पूरी की गई है। पूरी फिल्म 11 दिनों में शूट कर ली गई थी। उसमें मेरे हिस्से की शूटिंग तो नौ दिनों में ही पूरी हो गई थी। मैं खुश हूं, क्योंकी इसके बाद भी मेरी काफी दिलचस्प फिल्में भी लाइन अप हैं। वो ‘भूल भुलैया 2’, ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘फ्रेडी’ हैं। अब तक मेरी रॉम कॉम फिल्में आती रही हैं। आगे हॉरर और थ्रिलर जॉनर की फिल्में मेरे खाते में हैं।”
कार्तिक मानते हैं अपने आपको खुशनसीब
कार्तिक आर्यन ने यह भी स्पष्ट किया कि वो इरादतन हॉरर या थ्रिलर जॉनर नहीं चुन रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुशनसीब हूं, जो मुझे ‘न्यू एज’ प्रोड्युसर्स फिल्में ऑफर कर रहे हैं। मैं सभी फिल्मों को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। फिल्म ‘धमाका’ तो 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। साथ ही ‘भुल भुलैया 2’ भी कंप्लीट है। उसमें अनीज बज्मी सर, तब्बू मैम और कियारा के साथ मेरा काम का एक नया एक्सपीरिएंस रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो वह अगले साल मार्च तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘धमाका’ में तो मैं न्यूज एंकर के साथ साथ एक आर.जे. का रोल भी प्ले कर रहा हूं।”