स्पेन में तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए ‘क्राइंग रूम’ प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। मैड्रिड में बने इस क्राइंग रूम में मानसिक रूप से परेशान कोई भी व्यक्ति खुलकर रो सकता है या चिल्ला सकता है। इसके साथ ही वो बेहिचक मदद मांग सकता है। इस रूम में मदद के लिए मनोचिकित्सक भी मौजूद रहते हैं।
आत्महत्या मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण
स्पेन में क्राइंग रूम शुरू करने की बड़ी वजह है आत्महत्याएं। साल 2019 में स्पेन में 3,671 लोगों ने आत्महत्या की। प्राकृतिक कारणों के बाद आत्महत्या मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। स्पेन में हर 10 में से एक टीनएजर मेंटल हेल्थ से जूझ रहा है। यहां की 5.8 फीसदी आबादी एंग्जाइटी से जूझ रही है।
मरीजों को तनाव और डिप्रेशन से निकालना है लक्ष्य
सेंट्रल मैड्रिड में एक इमारत में बने इस क्राइंग रूम में कोई भी जा सकता है। इसे बनाने का लक्ष्य है कि लोग मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुक हों, उसका समाधान ढूंढें और मदद मांगने में महसूस होने संकोच को दूर कर सकें। मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित लोगों को इससे निकालना ही क्राइंग रूम का उद्देश्य है।