फिल्म में लंदन में रह रहे 150 पाकिस्‍तानी और हिंदुस्‍तानी आम लोगों की हुई कास्टिंग

फिल्म में लंदन में रह रहे 150 पाकिस्‍तानी और हिंदुस्‍तानी आम लोगों की हुई कास्टिंग

दशहरे के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोरखा’ की अनाउंसमेंट हुई है। साथ ही उन्‍होंने हाल ही में अपनी दो फिल्‍मों की शूटिंग्स भी पूरी कर ली है। वो हैं ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘रक्षाबंधन’। ‘रक्षाबंधन’ जहां उन्‍होंने इंडिया में पूरी की, वहीं ‘मिशन सिंड्रेला’ का पूरा शेड्यूल लंदन में रहा है। वहीं मनाली में सेट लगाकर फिल्‍म की शूटिंग पूरी की गई। फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया, “यह परदेस में जाकर देश को क्रिएट करने जैसा रहा है। वहां पर लंदन का मशहूर ग्राउंड हायर किया गया। वहां मेकर्स ने इंडियन मेला रीक्रिएट किया था। साथ ही इंडिया से हलवाइयों को बुलाया गया। गर्म जलेबियां, रसगुल्‍ले समेत अन्‍य मिठाइयों के स्‍टॉल लगे। मेले में लोगों की भीड़ इंडियन लगे, उसके लिए लंदन में रह रहे 150 पाकिस्‍तानी और हिंदुस्‍तानी आम लोगों की कास्टिंग की गई। कुछ कास्टिंग पंजाबी और हिमाचली एनआरआई की भी हुई। फिल्‍म का बचा हुआ पैच वर्क हिंदुस्‍तान आकर मनाली में किया जाएगा। पाकिस्‍तानी मूल के लोगों को इंडियन टोपियां पहना कर वह सीक्‍वेंस शूट किया गया।”

फिल्म में गणेश आचार्य ने की है गाने की कोरियोग्राफी

सूत्रों ने आगे बताया, “इंडियन मेले के बैकड्रॉप में पंजाबी भांगड़ा शूट किया गया। उसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की। अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह पर उस गाने की शूटिंग पांच से छह दिन चलती रही। फिल्‍म का टायटिल ‘मिशन सिंड्रेला’ ही तय माना जा रहा है। फिलहाल वर्किंग टाइटल ‘प्रोडक्‍शन नंबर 41’ रखा गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *