पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नए चीफ की नियुक्ति के मामले में PM इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के बीच तनाव जारी है। बाजवा की मुहर के 9 दिन बाद भी इमरान खान ने नए चीफ नदीम अंजुम के अपॉइंटमेंट लेटर पर दस्तखत नहीं किए हैं।
अब पाकिस्तानी मीडिया के कुछ हलकों में दावा किया जा रहा है कि अगर इमरान ने आर्मी चीफ से जोर-आजमाइश बंद नहीं की तो बहुत जल्द पाकिस्तान को शाह महमूद कुरैशी के तौर पर नया प्रधानमंत्री मिल सकता है।
मजे की बात यह है कि जब कुरैशी से मीडिया ने इस बारे में सवाल किए तो वो शायराना हो गए। मीडिया ने सीधा सवाल पूछा- क्या आप वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) बनने जा रहे हैं? क्या आपने नई शेरवानी सिलवा ली है?
कुरैशी का शायराना अंदाज
गुरुवार शाम एक मीटिंग के बाद शाह महमूद कुरैशी जब बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। सवाल एक ही था- क्या आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं? जवाब में कुरैशी ने मुस्कराते हुए कहा- कुछ हसरतें ऐसी होती हैं, जो हसरतें ही रह जाती हैं।
एक बार फिर जब उनसे साफ जवाब देने को कहा गया तो कुरैशी ने कहा- कुछ ख्वाहिशें ऐसी होती हैं कि हर ख्वाहिश पर दम निकले। इस पर मीडिया ने फिर पूछा क्या आप अब भी इमरान खान के साथ हैं, तो इसका जवाब देने के बजाय कुरैशी तेज कदमों से चल दिए। फिर एक पत्रकार ने पूछा- हमने सुना है कि आपने नई शेरवानी सिलवा ली है? कुरैशी ने पलटकर देखा, मुस्कराए और फिर आगे चल गिए।