औलाद को सोचना चाहिए कि बाप का नाम न खराब हो

औलाद को सोचना चाहिए कि बाप का नाम न खराब हो

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्‍स केस (Aryan Khan Drugs Case) में जेल में बंद हैं। वह 14 दिनों की न्‍याय‍िक हिरासत (Aryan Khan in Jail) में हैं। आर्यन पर क्रूज रेव पार्टी में ड्रग्‍स का सेवन करने का आरोप है। NCB के पंचनामे के मुताबिक, आर्यन ने कुबूल किया है कि उन्‍होंने ड्रग्‍स लिया था। एक ओर जहां आर्यन की जमानत याचिका पर अब 20 अक्‍टूबर को कोर्ट का फैसला आना है, वहीं सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। शाहरुख खान और गौरी खान पर भी सवाल उठ रहे हैं। बॉलिवुड के दिग्‍गज ऐक्‍टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने इस पर चुप्‍पी तोड़ी है। ‘नवभारत टाइम्‍स’ से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में परेश रावल ने कहा कि कोई भी जवान बेटों को कंट्रोल नहीं कर सकता। वह यह कभी नहीं कहेंगे कि माता-पिता ने संस्कार ऐसे दिए। परेश कहते हैं, ‘ये औलाद को सोचना होगा कि बाप का नाम खराब न हो।’

‘लोगों ने रिया चक्रवर्ती के करियर की वाट लगा दी’
अपने चार दशक के फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्में कर चुके ऐक्टर परेश रावल इस साल ‘हंगामा 2’ और ‘तूफान’ के बाद अब ‘हम दो हमारे दो में’ नजर आने हैं। बातचीत के दौरान जब परेश रावल से पूछा गया कि आप दो जवान बेटों के पिता हैं। अभी आर्यन खान के साथ जो हुआ, उससे पिता के तौर पर क्या आपके मन में चिंता या किसी तरह का डर बढ़ा? इस पर परेश रावल ने कहा, ‘आर्यन के साथ क्या हुआ, उसके बारे में मैं एक पल के लिए भी कोई अनुमान नहीं लगाऊंगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *