सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए, पुंछ में भी मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए, पुंछ में भी मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। शोपियां के तुलरान इलाके में सोमवार को ये एनकाउंटर शुरू हुआ था। इसमें मारे गए तीनों आतंकी LeT (TRF) के थे। इनमें से एक की पहचान मुख्तार शाह के तौर पर हुई है जो गांदरबल का रहने वाला था। मुख्तार वही आतंकी था, जिसने कुछ दिन पहले श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले बिहार के वीरेंद्र पासवान की हत्या की थी। उस हमले के बाद मुख्तार भागकर शोपियां आ गया था।

इधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मीनगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह 15 साल से दिल्ली में रह रहा था। उसे पाकिस्तान की आतंकी सेल का दिल्ली हेड भी बताया जा रहा है। पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ अली है। वह पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल का रहने वाला है।

कश्मीर में दो दिन में 6 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सोमवार से अब तक अलग-अलग घटनाओं में 6 आतंकी मार गिराए हैं। सोमवार को बांदीपोरा में 2 और अनंतनाग में एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया था। दूसरी तरफ पुंछ सेक्टर से लगे राजौरी के डेहरा की गली इलाके में आज भी एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सोमवार को JCO समेत 5 सैनिक शहीद हो गए। यहां हमला करने वाले आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। डेढ़ साल बाद ये पहली बार है जब एक मुठभेड़ में इतने सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले 3 मई 2020 को एक आतंकी हमले में 5 सैनिक शहीद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *