महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों, यानी कांग्रेस, NCP और शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आज (11 अक्टूबर) को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। पूरे राज्य में बंद की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी बड़े शहरों में सड़कों से गाड़ियां गायब हैं और दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। मुंबई में बेस्ट की 8 बसों को तोड़ने की जानकारी भी सामने आ रही है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद से पहले कहा कि तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
महाराष्ट्र बंद अपडेट:
- बेस्ट की ओर से बताया गया है कि देर रात से अब तक शहर के अलग-अलग हिस्से में उनकी 8 बसों को क्षतिग्रस्त किया गया है।
- नंदुरबार जिले में कड़ी सुरक्षा, 1100 पुलिसकर्मी व 100 अधिकारी के साथ 400 होमगार्ड के जवान तैनात।
- लासलगांव मंडी समिति में प्याज और अनाज की नीलामी आज बंद है। 25-30 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
- औरंगाबाद में कांग्रेस और NCP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार पर प्रोटेस्ट किया है।
- बीड में किसानों के समर्थन में शिवसैनिक रोड पर दुकानें खोलने वाले व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर बंद में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
- महाराष्ट्र के कल्याण में राकांपा कार्यकर्ता ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें प्रोटेस्ट के दौरान गिरफ्तार किया गया तो वे शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देंगे।
- मुंबई के एक वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को पत्र लिखकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी महाविकास अघाड़ी द्वारा बुलाए गए बंद के खिलाफ स्वतः संज्ञान ले कर कार्रवाई का निर्देश देने की प्रार्थना की है।