टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि IPL के बाद हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को UAE में ही रोका जा सकता है। ताकि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सके।
शनिवार को भारतीय कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री की BCCI के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। माना जा रहा था कि BCCI टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव कर सकता है और IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। एजेंसी के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। चौथे गेंदबाज के तौर पर शामिल हार्दिक पंड्या टीम के साथ बने रहेंगे और टीम प्रशासन उनकी फिटनेस पर नजर रखेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप में चहल को नहीं दी गई थी जगह
टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में पांच स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। युजवेंद्र चहल की जगह पर राहुल चाहर को शामिल किया गया था। चाहर के अलावा आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती को स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया था। जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया गया था। वहीं चौथे गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था।