युवाओं को भड़काने के आरोप में VOH मैगजीन के ठिकानों पर कार्रवाई

युवाओं को भड़काने के आरोप में VOH मैगजीन के ठिकानों पर कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘वॉयस ऑफ हिंद’ मैगजीन के प्रकाशन और IED की बरामदगी को लेकर जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी ने श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम और बारामूला में ही 9 स्थानों पर छापे मारे। फरवरी, 2020 से VOH नाम की इस ऑनलाइन मासिक पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है। इसके प्रकाशकों पर मैगजीन के जरिए घाटी में मुस्लिम युवाओं को बड़े पैमाने पर कट्टरपंथ की ओर ढकेलने का आरोप है। इस जिहादी पत्रिका को चलाने वाले लोग लंबे समय से जांच एजेंसी को चकमा दे रहे थे। अलग-अलग VPN नंबर के जरिए इस वेबसाइट को ऑपरेट किया जा रहा है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में त्योहारों से पहले सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाजारों, होटल्स और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है। साथ ही किराएदारों के वैरिफिकेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारों के दौरान आतंकी हमले की साजिश को लेकर इनपुट मिले हैं। ऐसे में सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं।

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना आज
बिहार पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की 35 जिलों के 50 प्रखंडों में आज नतीजे का दिन है। रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। शाम 6 बजे तक मतगणना चलेगी। खगड़िया के कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर बाहर पुलिस ने लाठियां चटकाई है। मतगणना स्थल के बाहर असमाजिक तस्वों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। गया, नवादा, आरा, रोहतास, मुंगेर, मुजफ्फरपुर समेत 35 जिलों में मतगणना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *