घाटी में गैरमुस्लिम घरों में कैद, प्रशासन ने छुट्‌टी दी

घाटी में गैरमुस्लिम घरों में कैद, प्रशासन ने छुट्‌टी दी

श्रीनगर में 5 दिन में 7 निर्मम हत्या से दहशत है। घाटी में रहने वाले गैर मुस्लिम कर्मचारियों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है या कश्मीर के बाहर निकल रहे हैं। गैर मुस्लिम व्यापारियों ने शाम ढलने से पहले दुकानें बंद कर ली या फिर खोली ही नहीं। दहशत इस कदर हावी है कि आतंकियों ने ईदगाह के जिस स्कूल में आईडी देखने के बाद दो गैरमुस्लिम शिक्षकों की हत्या की थी, उस स्कूल से सिर्फ 4 किमी दूर एक और स्कूल है, जहां हिंदू और कश्मीरी पंडित काम कर रहे हैं। यहां की महिला शिक्षक ने यह खबर सुनी तो बेहोश होकर गिर पड़ी। बाकी साथी रोने लगे।

जम्मू से आने वाले एक शिक्षक कहते हैं कि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या करें। ऐसा लग रहा है कि मौत के दहशतगर्द बाहर हमारी तलाश कर रहे हैं।’ इस स्कूल के सभी गैरमुस्लिम कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है। पुलिस हर स्कूल और विभाग से गैर मुस्लिम कर्मचारीयों को निकाल रही है। उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए संदेश भेजा गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले गैर मुस्लिम कर्मचारियों को आर्मी कैंट या अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। बहुत सारे लोगों ने कुछ ही घटों में जम्मू के लिए फ्लाइट भी बुक कर ली है। पूरे कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर जगह तलाशी ली जा रही है। प्रशासन ने गैरमुस्लिमों को फील्ड ड्यूटी से हटा लिया है। हर एक विभाग को सूचना भेजी गई है कि वे अपने यहां काम करने वाले सभी गैरमुस्लिमों को घर में रहने के लिए कहें।

अनंतनाग जिले में परिवार के साथ रह रही कश्मीरी पंडित खुशी जम्मू के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा, ‘जब पंडित और सिख मारे जा रहे हैं तो हम यहां नहीं रहना चाहते।’ गंदरबल मे काम करने वाले सभी गैर मुस्लिम कर्मचारियों को माता खीरभावनी के हाई सिक्योरिटी परिसर में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *