अली फजल ने विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ का सोशल मीडिया में किया लुक रिवील

अली फजल ने विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ का सोशल मीडिया में किया लुक रिवील

तब्बू और विशाल भारद्वाज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खुफिया’ के लिए फिर एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अली फजल भी लीड रोल में होंगे। अभिनेता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपने लुक की एक फोटो शेयर की है। फोटोज में अली मूंछों वाले लुक में नजर आ रहे हैं। प्रिंटेड शर्ट पहने अली सेल्फी में मूंछें फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘मूंछों का साल आ गया!!! बहुत कुछ बताना है। #खुफिया किस्से।’ रिपोर्ट्स के अनुसार ‘खुफिया’ एक रॉ ऑपरेटिव कृष्णा मेहरा की कहानी है, जिसे भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वाले का पता लगाने का काम सौंपा गया है। साथ ही, वह एक जासूस और प्रेमी के दोनों रूप में अपनी पहचान से भी जूझ रही हैं। यह फिल्म रियल इंसीडेंट और अमर भूषण के फेमस जासूसी नॉवेल ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर बेस्ड है।फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद विशाल ने एक बयान में कहा, “खुफिया के साथ, मेरा प्रयास एक तेज जासूसी फिल्म बनाने का है जो किसी के गहरे जड़ वाले भावनात्मक संघर्षों के साथ खुफिया और निगरानी के काम में धीमे उलट होगी।” फिल्म के बारे में बात करते हुए तब्बू ने मीडिया को बताया, “खुफिया एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस इंटरटेनर जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। हमेशा की तरह, वीबी (विशाल भारद्वाज) के साथ फिर से काम करना एक खुशी की बात है, और घर वापसी जैसा महसूस होता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *