टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में लंकाधिपति रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 5 अक्टूबर की देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। अरविंद की उम्र 83 साल थी। एक्टर की मौत की खबर उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने कन्फर्म की है। अरविंद त्रिवेदी के निधन के बाद ‘रामायण’ में उनके साथ काम कर चुके अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया और फैंस समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।
PM नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे। उन्हें ‘रामायण’ टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए भारत की आने वाली पीढ़ियों द्वारा भी याद किया जाएगा। अभिनेता के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”