हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों पर विवादित बयान दिया है। CM ने चंडीगढ़ में प्रगतिशील किसानों की बैठक में रविवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम हरियाणा के हर जिले में किसानों के खिलाफ डंडे उठाने वाले वालंटियर खड़े करने चाहिए।
मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया। वीडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं, ‘कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा। खासकर ये उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में। दक्षिण हरियाणा में ये समस्या ज्यादा नहीं है। लेकिन उत्तर-पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500-700 किसान या 1000 लोग खड़े करो। उनको वालंटियर बनाओ। और फिर जगह-जगह ‘शठे शाठ्यं समाचरेत’।’
जेल जाने के सवाल पर बोले CM- देख लेंगे
मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा कि उनके कथन का मतलब कौन बताएगा? इस पर सामने बैठे लोगों में से कुछ आवाजें आती हैं। उन्हें सुनने के बाद मुख्यमंत्री कहते हैं- ‘जैसे को तैसा।’ फिर हल्का सा मुस्कुराते हुए सीएम ने कहा- ‘उठा लो डंडे। ठीक है।’
इस पर कुछ लोगों के तालियां बजाने की आवाजें आती हैं तो कुछ लोग कहते सुनाई देते हैं कि फिर तो जेल जाना पड़ेगा।
इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं, ‘वो भी देख लेंगे। और दूसरी बात यह है कि जब डंडे उठाएंगे तो जमानत की परवाह मत करें। महीना, 2 महीना, छह महीना अंदर रह आओगे ना तो उतनी पढ़ाई इस मीटिंगों में नहीं होगी। अगर 2-4 महीने वहां रह आओगे तो बड़े लीडर अपने आप बन जाओगे।’