घर से ट्रांसलेशन करने वाले रोजाना 5-6 घंटे काम करते हैं। ज्यादातर मामलों में प्रति शब्द एक से 3-4 रुपए तक मिलते हैं। रोजाना 1500 से 2000 शब्दों का अनुवाद कर 50 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। आज हम आपको ट्रांसलेटर की जॉब के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी घर बैठे पैसे कमा सकें।
कौन दे सकता है ट्रांसलेशन सर्विस?
ऐसे लोग जिन्हें कम से कम दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान हो, वे ट्रांसलेशन सर्विस शुरू कर सकते हैं। इन दो भाषाओं में से एक आपकी मातृभाषा हिन्दी, गुजराती, मराठी आदि हो सकती है और दूसरी अंग्रेजी। भारत में अनुवाद का ज्यादातर काम अंग्रेजी से भारतीय भाषाओं में करने के लिए आता है। अगर आपकी किसी विषय जैसे फाइनेंस, आईटी, हेल्थ आदि की अच्छी जानकारी है, जो आप इसे अपनी विशेषज्ञता भी बना सकते हैं।
कैसे करें शुरुआत?
आप जिस लैंग्वेज पेयर में काम करना चाह रहे हैं, उससे जुड़े कुछ कंटेट का अनुवाद अभ्यास के लिए कर लें और उस पर अपने आसपास के लाेगाें से फीडबैक लें। अगर फीडबैक अच्छा है, तो आप काम मांगने के लिए अपने क्लाइंट्स से सीधा संपर्क कर सकते हैं। उन्हें अपनी विशेषज्ञता के बारे में बताएं। हो सकता है कि आपसे ट्रांसलेशन का सैंपल मांगा जाए।