बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बीती रात एनसीबी ने अपनी हिरासत में लिया है। एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे कार्डेलिया द इम्प्रेस क्रूस में सर्च ऑपरेशन किया गया था जहां 600 हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे। क्रूस से एनीसीबी ने भारी मात्रा मे ड्रग भी बरामद किया है। रेव पार्टी कर रहे लोगों में आर्यन भी शामिल थे जिनसे एनीसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है। ये पहली बार नहीं है जब आर्यन खान विवादों से घिर गए हैं। इससे पहले भी कई बार आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं-
एमएमएस लीक होने से चर्चा में आए थे आर्यन
23 साल के आर्यन कुछ साल पहले एक एमएमएस लीक होने पर चर्चा मे आ गए थे। सामने आए वीडियो में एक लड़का कार में एक लड़की के साथ इंटीमेट होता नजर आ रहा था, जिसकी शक्ल काफी हद तक आर्यन से मिलती थी। वीडियो सामने आते ही हर किसी ने मान लिया था कि ये वीडियो आर्यन की है, हालांकि बाद में इसे फेक बताया जाने लगा था।