मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर बेमेतरा में 477 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोठालों ‘गोबर से विद्युत उत्पादन’ परियोजना का शुभारंभ भी होगा। साथ ही मुख्यमंत्री महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट, भवनों, सड़कों, पुल-पुलिया का भी लोकार्पण होगा।
हिताग्राहियों को अनुदान राशि और उपकरणों का होगा वितरण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेसिक शाला ग्राउंड में होने वाले किसान सम्मेलन के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 20 हितग्राहियों को 8.94 लाख रुपए की अनुदान सहायता राशि और 25 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, स्प्रेयर और ट्राईसाइकल का वितरण भी करेंगे। इस दौरान 70 करोड़ की लागत से निर्मित 65 विकास कार्यों का लोकार्पण और 407 करोड़ रुपए की लागत वाले 449 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
ये विकास कार्य होंगे जनता को समर्पित
- गौठानों में गोबर से विद्युत उत्पादन की परियोजना का शुभारंभ
- 2.07 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भवनों
- 31.06 करोड़ की लागत से निर्मित 9 सिंचाई परियोजनाओं सहित एनीकट कम काजवे
- 72.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12 सार्वजनिक परिसंपत्तियों
- 34.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 16 सड़कों, पुल-पुलिया और भवनों का लोकार्पण
- गांधी मैदान के जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण
- 1.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट