छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस के लिए एक लुटेरा सिरदर्द बन गया है। महज 20 दिन में चेन स्नेचिंग की 6 वारदातें हो चुकी हैं। हर बार CCTV फुटेज में लूट के बाद एक ही बाइक सवार नजर आया। बस हर बार कपड़े अलग होते। अब उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अब जाल फैलाया है। महिला पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग का गेटअप देकर उनकी ड्यूटी लगाई, लेकिन लुटेरा नहीं पकड़ा जा सका।
रायपुर और भिलाई में चेन लूटने वाला एक बदमाश
दरअसल, धमधा नाका और कुम्हारी टोल प्लाजा के साथ ITMS के CCTV कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने के लिए टीम लगाई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि लुटेरा सुबह 4 बजे शहर में आता है और 9 बजे तक वारदात को अंजाम दे भाग निकलता है। दो दिन पहले इसी लुटेरे ने रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटी थी। सभी घटनाओं में एक बात कॉमन थी। पहले वह महिलाओं से पता पूछता है और फिर लूटकर भाग जाता।
लूट के समय में पुलिस ने बढ़ाई गश्त, जवान तैनात
लुटेरे को पकड़ने के लिए 20 से 25 साल की महिला पुलिसकर्मियों को 55 से 60 साल की बुजुर्ग के हुलिए में तैयार किया गया। बाकायदा मेकअप भी हुआ। सेक्टर एरिया में उन्हें फूल तोड़ने और मॉर्निंग वॉक पर भेजा। प्रमुख सड़कों फॉरेस्ट एवेन्यू, सेंट्रल एवेन्यू और गैरेज रोड पर सादे कपड़ों में जवानों की तैनाती की गई। अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी भी लगाई। यह सब सुबह 4.30 बजे से 9 बजे तक किया गया, पर बदमाश हाथ नहीं आ सका।