पश्चिम बंगाल की भावनीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। 9 बजे तक भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और शमशेरगंज सीटों मतदान की शुरुआत धीमी रही है। भवानीपुर सीट से खुद राज्य की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी मैदान में हैं। उनके खिलाफ BJP ने प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है। प्रियंका ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस ने बूथ कैप्चर करने की कोशिश की।
भाजपा ने यहां से हाईकोर्ट की वकील प्रियंका टिबरेवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। भवानीपुर से कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें पांच महिलाएं हैं। कांग्रेस ने भवानीपुर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है जबकि सीपीएम ने श्रीजीव विश्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है। .
ओडिशा की पिपीली सीट पर भी चुनाव शुरू
ओडिशा के पुरी जिले में पिपीली विधानसभा सीट पर भी 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। यहां से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें बीजू जनता दल के रुद्रप्रताप महारथी, भाजपा के आश्रित पट्टनायक और कांग्रेस के बिश्वोकेशन हरिचंदन मोहापात्रा शामिल हैं।