आज यानी 30 सितंबर कई जरूरी काम निपटाने की आखिरी तारीख है। आपको बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना और डीमैट की KYC करने जैसे कई जरूरी काम आज ही निपटाने होंगे। ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हम आपको ऐसे ही 4 जरूरी कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 30 सितंबर तक करने हैं…
बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना
1 अक्टूबर से नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है। ऑटो डेबिट का मतलब है कि आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग में बिजली, LIC या अन्य किसी खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो एक निश्चित तारीख को पैसा बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपका नंबर अपडेट नहीं है तो 30 सितंबर तक करा लें।
नई व्यवस्था के तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले ग्राहक के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा। नोटिफिकेशन पर ग्राहक की मंजूरी होनी चाहिए। 5000 से ज्यादा के पेमेंट पर OTP जरूरी किया गया है। इसीलिए नई सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका सही मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है।
इलाहाबाद, OBC और यूनाइटेड बैंक के ग्राहक नई चेक बुक ले लें
1 अक्टूबर से इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक की पुरानी चेक बुक बेकार हो जाएंगी। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आगे किसी तरह की समस्या न आए तो जितनी जल्दी हो सके बैंक से नई चेक बुक ले लें। OBC और यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ मर्जर किया गया है। वहीं इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है।
डीमैट अकाउंट की KYC
लोन के लिए अप्लाई करना