IPL फेज-2 में रविवार को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होगा। दोनों टीमों ने फेज-2 में लगातार दो मुकाबले जीते हैं। यानी इस मुकाबले में एक टीम की जीत की हैट्रिक बनना तय है। अगर बाजी चेन्नई के हाथ लगती है तो वह पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 बन जाएगी। कोलकाता की टीम जीत हासिल करने पर 10 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बराबरी कर लेगी। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच भिड़ंत में से चार में जीत हासिल की है।
वेंकटेश अय्यर पर फिर होंगी नजरें
कोलकाता की टीम के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को सात में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली थी, लेकिन UAE में IPL के पहुंचते ही कोलकाता जोरदार फॉर्म में आ गई और लगातार दो मुकाबलों में बेंगलुरु और मुंबई को हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की दावेदार बन गई है। इन दोनों मैचों में कोलकाता के युवा ओपनर वेंकटेश अय्यर ने काफी प्रभावित किया है। जिस निडर स्टाइल में वे बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए चेन्नई के गेंदबाजों को सावधान रहने की जरूरत होगी। वेंकटेश ने दो मैचों में 164.91 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं।