बॉलीवुड की 19 फिल्मों में 1500 करोड़ दांव पर

बॉलीवुड की 19 फिल्मों में 1500 करोड़ दांव पर

महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से पूरे राज्य में थिएटर शुरू करने की घोषणा कर दी है। इसी घोषणा के साथ लंबे समय से अटकी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट भी घोषित होने लगी हैं। इस कतार में सबसे आगे रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी है। ये दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी।

रोहित शेट्टी के साथ ही कई और बड़े बैनर अपनी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित करने के बारे में विचार कर रहे हैं। करीब 19 फिल्में हैं, जो रिलीज के इंतजार में हैं। इन फिल्मों की कुल लागत करीब 1500 करोड़ रुपए है। महाराष्ट्र से फिल्मों के कुल बिजनेस का करीब 40% रेवेन्यू आता है। फिल्म उद्योग को महाराष्ट्र के थिएटर खुलने से बॉक्स ऑफिस की पुरानी चमक लौटने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र को छोड़ रिलीज हुई फिल्मों का बुरा हाल
देश के ज्यादातर हिस्सों में 30 जुलाई को थिएटर खुले तब सिर्फ हॉलीवुड की फिल्में ही रिलीज हुईं। अक्षय कुमार की बेल बॉटम ने 19 अगस्त से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था, लेकिन कलेक्शन बहुत अच्छे नहीं रहे। एक महीने में इसकी कमाई महज 30 करोड़ रही। अमिताभ बच्चन की चेहरे का कलेक्शन 2 करोड़ ही रहा। कंगना रनोट की फिल्म ‘थलाइवी’ 10 सितंबर को ही रिलीज़ हुई लेकिन ये भी कोई करिश्मा नहीं कर पाई।

सूर्यवंशी, राधेश्याम की रिलीज डेट घोषित, बाकी को लंबे अरसे से इंतजार
महाराष्ट्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ फिल्म इस दिवाली पर रिलीज करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा ‘राधेश्याम’ की रिलीज डेट 14 जनवरी 2022 अनाउंस हो चुकी है। वैसे ही ‘तड़प’ की रिलीज डेट 3 दिसंबर 2021 अनाउंस हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *