कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर फिर जवाबी हमला किया है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राजनीति में गुस्से की जगह नहीं है। ईर्ष्या और बदले की भावना नहीं रखनी चाहिए। यह सुनकर कैप्टन के तेवर और कड़े हो गए। उन्होंने सुप्रिया से पूछा कि क्या इस पुरानी पार्टी में बेइज्जत और जलील करने की जगह है।
कैप्टन ने कहा कि अगर एक सीनियर पार्टी नेता के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो वर्कर के साथ क्या होता होगा? कैप्टन के इस रवैये से साफ है कि अब वह पूरी तरह बगावत कर चुके हैं।
कांग्रेस ने कैप्टन को 9 साल 9 महीने CM बनाया: सुप्रिया
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कैप्टन के मुद्दे पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कैप्टन अपनी कही बातों पर अपनी समझदारी दिखाते हुए विचार करेंगे। कैप्टन कांग्रेस पार्टी के मजबूत योद्धा हैं। कांग्रेस ने उन्हें 9 साल 9 महीने मुख्यमंत्री बनाया। हम विचारधारा के साथ खड़े हैं। जाे इस लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है, उसके साथ खड़े रहेंगे। जो हमें छोड़कर जाना चाहता हैं, उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहती।