IPL 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। CSK पिछले मैच में मिली जीत के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, RCB की नजरें फेज-2 में पहली जीत पर रहेगी। कोहली और धोनी की टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
शारजाह में होगी चौके-छक्कों की बरसात
ये मैच शारजाह में खेला जाएगा और इस मैदान का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। शारजाह का मैदान काफी छोटा है और इसी बात की पूरी गारंटी है कि यहां चौके-छक्कों की जमकर बारिश देखने को मिलेगी। ज्यादातर मैचों में यहां 200+ का स्कोर देखने को मिला है और मैदान छोटा होने के चलते टीमें स्पिनर्स की जगह फॉस्ट बॉलर्स को खिलाना पसंद करती है, क्योंकि उनको यहां उछाल मिलता है।
बल्लेबाजों के लिए मन-मुताबिक पिच होने के चलते फैटेंसी-11 में बैटर्स को रखना फायदेमंद होगा। इनमें RCB के कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल। वहीं CSK से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस के नाम शामिल हैं।