आखिरी ओवर 4 रन और हाथ में 8 विकेट। शायद ही कोई टीम इस स्थिति में हार की कल्पना कर सकती थी, लेकिन IPL फेज 2 के तीसरे मैच में पंजाब की टीम को इस कड़वी हकीकत का सामना करना पड़ा। वजह थे राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी। कार्तिक ने 141 की रफ्तार से गेंदें फेंकी। दो बैट्सैन को पैवेलियन का रास्ता दिखाया और पंजाब से जीत छीनकर राजस्थान की झोली में डाल दी।
रॉयल्स ने बांधे तारीफोें के पुल, कहा- तो ये सपना नहीं था
कार्तिक के इस कमाल के ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की जीत का जश्न देखने लायक था। टीम के ट्विटर हैंडल पर भी त्यागी की तारीफों का रेला लग गया। टीम ने कहा कि ये वाकई सपना नहीं था। एक अन्य ट्वीट में लिखा- संजू त्यागी को ब्रेटली बोलते हैं