सोनू सूद बोले, IT के छापे के वक्त मेरे पास हेल्प के लिए 53 हजार बिना पढ़े मेल, 8 हजार मैसेज थे

सोनू सूद बोले, IT के छापे के वक्त मेरे पास हेल्प के लिए 53 हजार बिना पढ़े मेल, 8 हजार मैसेज थे

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर ‘मसीहा’ बने सोनू सूद के घर हाल ही में इनकम टैक्‍स के अधिकारी पहुंचे थे। विभाग इसे सर्वे बता रहा है, जबकि सोनू सूद के करीबी इसे रेड करार दे रहे हैं। अब फाइनली सोनू सूद खुद ऑन रिकॉर्ड सामने आकर इस मसले पर अपना पक्ष रख रहे हैं। दैनिक भास्‍कर के सवालों का भी सोनू सूद ने जवाब दिया है। पेश है सोनू सूद से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…

सवाल: इस कार्रवाई ने आप को कितना मजबूत किया है या आप का भरोसा हिला है?
जवाब: इस कार्रवाई से कुछ नहीं बदला है। आज भी लोग नीचे खड़े हैं। कल भी खड़े थे और कल भी खड़े रहेंगे। मेरा काम लोगों की मदद करना है और मैं करता रहूंगा। उन लोगों ने अपनी कार्रवाई की है। मैं अपना काम करता रहूंगा, क्‍योंकि यह काम थमने के लिए शुरू नहीं हुआ था। अभी तो शुरुआत है। सफर लंबा है और लोगों की दुआओं से सब अच्‍छा ही होगा।

सवाल: अब और कितनी मजबूती से आप लोगों की मदद करते रहेंगे ?
जवाब: मुझे लोगों का बहुत सपोर्ट मिला है। जो काम हमने शुरू किया है, हमें यह और मोटिवेट करता है। इस कार्रवाई के बाद मुझ पर लोगों का विश्‍वास और मजबूत हुआ है। लोगों ने कहा है, ‘हम आपके साथ हैं।’ मैं मजबूती से काम करता रहूंगा। मुझे लगता है लोगों का विश्‍वास और बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *