रविवार का दिन भगवान गणेश के विदा होने का दिन है। जिला प्रशासन ने विसर्जन को ध्यान में रखकर एक गाइडलाइन शनिवार की रात जारी की है। इसके मुताबिक, विसर्जन के दौरान 200 वाट के साउंड सिस्टम पर डीजे बजा सकेंगे। पंडाल के 100 मीटर के भीतर ही इसे बजाने की अनुमति होगी। विसर्जन के स्थल तक डीजे लेकर रैली या जुलूस की शक्ल में पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे पहले विसर्जन के मौके पर साउंड सिस्टम के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से बैन लगा दिया था। धार्मिक संगठनों की मांग को ध्यान में रखकर कलेक्टर कार्यालय ने नया आदेश जारी कर 100 मीटर की परीधि में ही इसे बजाने की अनुमति दी है।
दूसरी तरफ नगर निगम विसर्जन कुंड भी बना रहा है। खारून नदी महादेवघाट में अस्थाई विसर्जन कुंड को तैयार किया गया है। यहां श्रद्धालु ने सपरिवार पहुंचकर घाट पर पूजा के बाद भगवान गणेश की प्रतिमाएं विसर्जित कर सकते हैं। नदी प्रदूषित न हो इसके लिए नगर निगम ने अलग से बंदोबस्त किया गया है। इसके अलावा रायपुर के हर जोन में तालाब या सार्वजनिक चौराहों पर नगर निगम के घरों की छोटी प्रतिमाओं के लिए अस्थाई कुंड रखवाया है, जहां लोग प्रतिमा विसर्जित कर सकेंगे।