नई दिल्ली
आपको आज उन्हें सलाम करना चाहिए। शुक्रिया भेजना चाहिए। वे न होते तो न जाने क्या हो जाता। आने वाले त्योहारों की खुशियों में मातम का मंजर होता। मुंबई की लोकल ट्रेनों और यूपी चुनाव के बारे में जो उन्होंने सोचा था, उसकी कल्पना करने से ही दिल कांप जाता है। चुपचाप गुमनामी के अंधेरे में काम करने वाले देश के जांबांजों की टुकड़ी ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी। दिल्ली से लेकर राजस्थान के कोटा तक चार राज्यों में ऑपरेशन चला और एक ठंडी आह के साथ मिशन पूरा होने पर चैन की सांस ली गई। ये जांबांज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के एटीएस और पुलिस के जवान थे।
फैमिली मैन के थ्रिलर की याद आ गई
अगर आपने पिछले दिनों बेहद चर्चित बेव सीरीज ‘फैमिली मैन’ देखी होगी, तो कुछ मोटा-मोटा अंदाज आप पाकिस्तान की इस साजिश और उसे नाकाम करने के लिए भारत में चले खुफिया ऑपरेशन का अंदाजा लगा पाएंगे। इस बेव सीरीज में जिस तरह से 26/11 से भी बड़े हमले को अंजाम देने की टेरर प्लानिंग को दिखाया गया था, हकीकत में पाक का प्लान कुछ ऐसा ही था। ISI ने दाऊद संग मिलकर दो टीमें बनाई थीं। वेब सीरीज के मूसा की तरह 2 आतंकी पाक में ट्रेन भी किए गए थे। सीरीज में आतंकी हमले की कहानी मुंबई से होकर पाकिस्तान, ब्लूचिस्तान, सीरिया, कश्मीर और दिल्ली तक पहुंचती है। जबकि गिरफ्तार हुए 6 आतंकियों की कहानी भी यूपी के लखनऊ, मस्कट से पाकिस्तान होते हुए दिल्ली पहुंचती है।