नई दिल्ली
आज (15 सितंबर) से ओला (Ola) के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बिक्री शुरू हो रही है। जिन ग्राहकों ने प्री-बुकिंग में कंपनी का ई-स्कूटर बुक कराया है, वे बाकी पेमेंट कर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने ट्विटर पर बिक्री शुरू होने की जानकारी दी है। कंपनी पिछले हफ्ते बिक्री शुरू करने वाली थी, लेकिन उसकी वेबसाइट में कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इसे टाल दिया गया था।
अगर आपने ओल ई-स्कूटर (E-Scooter) बुक कराया है तो आप बाकी रकम का भुगतान कर या बैंक से लोन लेकर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी के ई-स्कूटर के दो वेरिएंट्स (Variants) हैं-S1 और S1 Pro। एस1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये है। दिल्ली में राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) के बाद एस1 की कीमत 85,009 रुपये पड़ेगी। गुजरात में सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 79,000 रुपये पड़ेगी।
ओला ई-स्कूटर ऑनलाइन (Online purchase of ola e-scooter) खरीदने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको एक बार में पूरा पमेंट करने यह फाइनेंस ऑप्शन (Finance Option) चुनने का विकल्प मिलेगा। अगर आप लोन लेकर इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सि बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम, टाटा कैपिचल और यस बैंक में से किसी एक चुनाव करना होगा।