पिछले काफी समय से बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली‘ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) काफी चर्चा में रही थी। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान इस फिल्म को डिब्बा बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि फिल्म के मेकर्स इसके टाइटल को बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं मगर अब कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म को बंद करने का ही फैसला ले लिया है।
एक मीडिया रिपोर्ट दावा किया गया है कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को सलमान खान की पिछली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के फ्लॉप होने कारण बंद किया गया है। हालांकि इस खबर को इस रिपोर्ट में पूरी तरह कन्फर्म नहीं बताया गया है। सोशल मीडिया पर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के मेकर्स ने इस रिपोर्ट के लिए मीडिया पोर्टल की आलोचना भी है और इसे फेक न्यूज बताया है।
इस ट्वीट में प्रॉडक्शन हाउस ने आगे बताया है कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के 2 गाने पहले ही रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। प्रॉडक्शन हाउस ने कहा है कि अभी फिल्म का सेट तैयार किया जा रहा है और 2 महीने बाद फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।