गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था-कृष्णा अभिषेक की शक्ल भी नहीं देखना चाहती

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था-कृष्णा अभिषेक की शक्ल भी नहीं देखना चाहती

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आए थे। लेकिन कृष्णा अभिषेक ने शो के उस एपिसोड की शूटिंग को स्किप कर दिया था।

इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था, “मेरा मानना ​​​​है कि दोनों पार्टियां एक स्टेज शेयर नहीं करना चाहती हैं।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके और उनके मामा गोविंदा के बीच तनाव अभी भी जारी है और दोनों के पुराने इश्यू अभी तक सॉल्व नहीं हुए हैं।

इसके बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था,मैं कृष्णा की शक्ल भी नहीं देखना चाहती हूं। “जब भी हम शो (द कपिल शर्मा शो) में आते हैं तो वो (कृष्णा अभिषेक) पब्लिसिटी के लिए मीडिया में हमारे बारे में कुछ न कुछ कह देते हैं। क्या फायदा है ये सब बोल कर? घर के मामलों को पब्लिक में लाने का कोई तुक नहीं बनता। गोविंदा भले ही इस पर कुछ ना बोलें, कुछ न रिऐक्ट करें, लेकिन इससे मुझे बहुत गुस्सा आता है।

अब कृष्णा ने दिया रिएक्शन

सुनीता की बातों पर अब कृष्णा ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा,आज सुबह न्यूज आई, मामा-मामी की, मैं चाहता हूं ये भी परेशानी जो है गणपतिजी सॉल्व कर दें। क्योंकि हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं, भले ही इंटरनल इश्यू होते हैं मगर वो भी सॉल्व हो जाए बस ये ही प्रार्थना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *