‘बिग बॉस ओटीटी’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी काफी चर्चा में हैं। कंटेस्टेंट राकेश बापट के साथ उनके रिश्ते के कई अलग-अलग रंग ऑडियंस को अब तक देखने को मिले हैं। घर के अंदर काफी अनबन के बावजूद दोनों एक्टर्स ने अपने रिश्ते को सुधारा और एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। इसी बीच अब सुनने में आया है कि शमिता की मां सुनंदा शेट्टी बतौर गेस्ट घर के अंदर एंट्री लेंगी। इस दौरान, वे ना सिर्फ शमिता का हौसला बढ़ाएंगी बल्कि राकेश के साथ उनके रिश्ते पर भी राय व्यक्त करेंगी।
खेल पर कमेंट देंगे गेस्ट
शो से जुड़े सूत्र बताते हैं- इस वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स और उनके कुछ ख़ास दोस्त घर के अंदर बतौर गेस्ट एंट्री लेंगे। इस स्पेशल एपिसोड में शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी, सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़, रश्मि देसाई, वरुण सूद, देवोलीना भट्टाचार्जी एंट्री लेंगे। ये सभी स्पेशल गेस्ट अपने-अपने फेवरिट कंटेस्टेंट को नसीहत देंगे और साथ ही उनके खेल पर भी कमेंट करेंगे। सुनंदा शेट्टी अपनी बेटी शमिता और राकेश बापट के रिश्ते पर भी अपना ओपिनियन व्यक्त करेंगी। वहीं देवोलीना घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों पर फटकार लगाती नज़र आएंगी।
2 करोड़ की ठगी का लगा है आरोप
वैसे आपको बता दें कि पिछले महीने सुनंदा शेट्टी और उनकी बड़ी बेटी शिल्पा शेट्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। दोनों पर आरोप है कि लखनऊ में ‘आयोसिस स्लिमिंग स्किन सैलून और स्पा वेलनेस सेंटर’ की ब्रांच खोलने के नाम पर दोनों ने कंपनी के दो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। उनसे पैसा लेने के बावजूद शिल्पा और उनकी मां ना तो ब्रांच की ओपनिंग के दौरान वहां पहुंचीं और न ही उनकी कंपनी के लोगों ने किसी प्रकार की मदद की।