कोरोना पर बैठक में PM मोदी के निर्देश- देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई तेजी से बढ़ाएं

कोरोना पर बैठक में PM मोदी के निर्देश- देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई तेजी से बढ़ाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन की प्रगति को लेकर शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कोरोना की थर्ड वेब के खतरे को देखते हुए देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वायरस के नए म्यूटेंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अफसरों से कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर जानकारी ली। साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण में अब तक हुई प्रगति को लेकर भी चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने टीकाकरण में तेजी लाने को कहा। देश में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है। देश के 68% मामले अकेले केरल में ही हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को जव जिहाद करने वालों को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों से सख्ती से निपट रही है जो हिंदू लड़कियों को फंसाकर उन्हें भगा ले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘गुजरात सरकार ने लव जिहाद को रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया है। हम हिंदू लड़कियों को फंसाने और उनके साथ भागने वालों से सख्ती से निपट रहे हैं।’ अहमदाबाद के वसिहनोदेवी सर्किल क्षेत्र में मालधारी समुदाय (जिनका पारंपरिक व्यवसाय पशु-पालन है) की एक सभा को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने गोहत्या में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार सख्त प्रावधानों के साथ कई कानून लाई। चाहे गोहत्या का कानून हो, भूमि हथियाने को रोकने के लिए कानून हो या चेन-स्नैचिंग में शामिल लोगों को सजा देने के लिए कानून हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *