सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके फैंस और करीबी सदमे में हैं। कुछ ऐसा ही हाल बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू का भी हुआ। जसलीन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से इतनी ज्यादा परेशान हो गईं कि उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ गया। अब जसलीन ने हॉस्पिटल से वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के घर से लौटने के बाद वह बीमार पड़ गईं।
किसी ने कहा कि तुम भी मर जाओ
जसलीन वीडियो में कह रहीं हैं- ‘जब सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनी तो मैं उसके घर गई थी। वहां का माहौल बेहद गमगीन था। मैं शहनाज और सिद्धार्थ की मम्मी से मिलने के बाद घर वापस लौटी तो मुझे किसी ने मैसेज किया और कहा कि तुम भी मर जाओ। मुझे ये पढ़कर धक्का लगा। जिंदगी का कुछ नहीं पता। मुझे नहीं पता कि मेरा क्या होगा। मैंने खुद को अस्पताल में भर्ती करवा लिया।’
जसलीन को हुआ 104 डिग्री बुखार
जसलीन आगे कहती हैं, ‘मुझे पिछली रात 104 डिग्री बुखार था। फिलहाल 103 डिग्री बुखार है। मेरी तबीयत में सुधार आ रहा है। आप सभी लोग अपना ख्याल रखें और मेरे जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भी दुआ करें।’ जसलीन ने इससे पहले बताया था कि शहनाज गिल की तबीयत कैसी है। जसलीन कहती हैं, ‘मैं जब शहनाज से मिली तो वह बेसुध थी। वह केवल घूर रही थी। सना बहुत कमजोर हो गई थी।’