काबुल एयरपोर्ट हमले में 20 साल की मशहूर यूट्यूबर नजमा की भी मौत

26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत हुई थी। मारे गए आम अफगानियों में एक मुल्क का मशहूर चेहरा भी था। 20 साल की नजमा सादिकी की भी इस हमले में मौत हो गई थी। मौत से चंद घंटे पहले नजमा ने अपना फेयरवेल वीडियो पश्तो में फैन्स के लिए पोस्ट किया था। इसमें कहा था- शायद अब हम कभी न मिलें। लेकिन, मैं चाहती हूं कि हमारे मुल्क में अभी जो हालात हैं, वो किसी बुरे सपने की तरह खत्म हो जाएं। बहरहाल, न तो तालिबानी हुकूमत सपना है और न इसकी सच्चाई देखने के लिए यह यंग यूट्यूबर अब इस दुनिया में मौजूद है।

अफगानिस्तान की पसंदीदा यूट्यूबर
CNN ने नजमा सादिकी पर एक स्पेशल रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें उनके कुछ सहयोगियों की भी आपबीती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक- अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे (15 अगस्त) के चार दिन बाद नजमा ने अपने घर से अपना घर वीडियो रिकॉर्ड किया, लेकिन ये वो नजमा नहीं थीं जिनको लोग पसंद करते थे, सराहते थे। अकसर, सलीके से पहने गए सफेद लिबास में खिलखिलाती नजमा आखिरी वीडियो में बेहद मायूस और गमगीन दिखीं। इस वीडियो में उन्होंने कहा, “अब हमें घर से निकलने और काम करने की आजादी नहीं है। इसलिए, सब अपना आखिरी वीडियो रिकॉर्ड कर लीजिए। सबको अलविदा कहने का वक्त आ गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *