बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान कोहली के जुहू स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड हुई है। NCB सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन ‘रोलिंग थंडर’ के तहत यह छापा डाला गया है। रेड के दौरान ड्रग्स बरामदगी की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, NCB की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अरमान कोहली बॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं और इन्होंने 17 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
अरमान कोहली बिग बॉस के सीजन-7 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। घर में अपने गुस्सैल व्यवहार के कारण इन्हें कुछ दिनों के लिए निष्कासित भी किया गया था। इस रेड से पहले NCB ने शुक्रवार देर रात टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया था। शनिवार दोपहर NCB ने उन्हें मुंबई की NDPS कोर्ट में पेश किया, जहां कुछ देर की सुनवाई के बाद उन्हें 30 अगस्त तक कस्टडी में भेज दिया गया है।
गौरव की निशानदेही पर मुंबई के मुलुंड,खारघर,वसई, विरार,बांद्रा और अंधेरी इलाके छापेमारी कर रही है। यह संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में आज कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।