अगर आपने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो अलर्ट होने की जरूरत है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी की हालिया स्टडी कहती है, वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों में कोरोना होने का खतरा 29 फीसदी तक ज्यादा है। संक्रमण होने पर इनके हॉस्पिटल में भर्ती होने का रिस्क 29.2 गुना अधिक है।
रिसर्च के मुताबिक, संक्रमण और हॉस्पिटल में भर्ती होने के आंकड़े बताते हैं कि कोविड से बचने के लिए वैक्सीन की सुरक्षा कितनी ज्यादा जरूरी है। वर्तमान में फैल रहे डेल्टा वैरिएंट के दौर में वैक्सीन और भी ज्यादा जरूरी है।
सीडीसी ने लॉस एंजलिस और कैलिफोर्निया के 43,127 संक्रमित मरीजों पर स्टडी की। यह मरीज 1 मई से 25 जुलाई के बीच हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। रिसर्च कहती है, आमतौर पर कोरोना का संक्रमण होने के 14 दिन के अंदर मरीज हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं।
जून में हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों के मामले बढ़े
लॉस एंजलिस और कैलिफोर्निया के ऐसे लोगों के हॉस्पिटल में भर्ती होने के मामले बढ़े जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी। सीडीसी की डायरेक्टर डॉ. रोशेल वैलेंस्की कहती हैं, आंकड़े बताते हैं कि अगर वैक्सीन नहीं लगवाई तो आप भी उन लोगों की श्रेणी में आ सकते हैं जो संक्रमण के हाई रिस्क में हैं। कोविड के रिस्क और परिणामों को हल्के में न लें। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर उपाय है।