पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है। बलूचिस्तान के ग्वादर में चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी इंजिनियरों के काफिले पर शुक्रवार शाम फिदायीन हमला हुआ।
बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि, पाकिस्तान और चीन का मीडिया इसमें 3 लोगों की मौत का दावा कर रहा है। उनके मुताबिक इस फिदायीन हमले में 2 बच्चों और 1 चीनी नागरिक की मौत हुई है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जा गया, जहां उनका इलाज चल रह है। पाकिस्तान में पिछले 40 दिनों के अंदर चीनी नागरिकों पर यह दूसरा बड़ा हमला है। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है।
चीन ने कहा-आतंकियों पर एक्शन ले पाकिस्तान
चीन ने पाकिस्तान से हमले की जांच करने और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। चीन ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि आगे से इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि वह ग्वादर बंदरगाह पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करता है।