नए बस स्टैंड के उद्घाटन पर पूर्व मंत्री बोले- स्काय वॉक अधूरा है जल्द फैसला करें

नए बस स्टैंड के उद्घाटन पर पूर्व मंत्री बोले- स्काय वॉक अधूरा है जल्द फैसला करें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजीव गांधी की जयंती के मौके पर लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई सौगातें मिलीं। इनमें नया बस स्टैंड, भगत सिंह चौक पर शेड, नया वाटर सीवेज प्लांट, मल्टी लेवर पार्किंग शामिल हैं। सुबह से शाम तक चले कार्यक्रमों में सबसे पहले CM बघेल ने वर्चुल कार्यक्रम के जरिए राज्य के धान एवं गन्ना उत्पादक करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1 हजार 522 करोड़ रूपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए।

जब बृजमोहन ने सरकार से कर डाली ये मांग

इसके बाद मुख्यमंत्री शाम के वक्त भाटागांव के नए बस स्टैंड कैंपस में पहुंचे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैसे ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कुछ सवाल उठाए मामला सियासी हो गया। उन्होंने कहा महापौर एजाज कहने में सकुचाते हैं मगर शहर की सबसे बड़ी परेशानी ट्रैफिक है। अगर मुख्यमंत्री जी आप शारदा चौक से तात्यापारा की रोड को चौड़ा करने के लिए लोन दिलवा दें तो अच्छा होगा। ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा। पुराने बस स्टैंड को भी इस्तेमाल के लिए रखना चाहिए।

बृजमोहन ने आगे कहा कि- मैं कहूंगा तो आप कह देंगे कि आपके कार्यकाल का काम है मगर स्काय वॉक और एक्सप्रेस वे जैसे प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। इस पर जल्द फैसला करना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। अंग्रेजी मीडियम स्कूल बन रहे हैं, लेकिन उन कैंपस में जो हिंदी मीडियम स्कूल पहले से चल रहे थे उनके बारे में कुछ सोचें आखिर में बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से कहा कि 100-100 बिस्तरों का अस्पताल, गुढ़ियारी, मठपुरैना और बीरगांव में बनना था वो प्रोजेक्ट शुरू करवा दें और पुराने रायपुर को व्यवस्थित बनाने में पैसा खर्च करें न कि नवा रायपुर में क्योंकि लोग तो पुराने शहर में ही फिलहाल बसेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *