क्ले कोर्ड यानी लाल बजरी के बादशाह स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पुरुष सिंगल्स के फाइनल में सीधे सेटों में शिकस्त देकर अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने रोलां गैरां में विश्व के नंबर एक जोकोविक को एकतरफा अंदाज 6-0, 6-2, 7-5 से मात देकर लाल बजरी पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम रखी।
इसके साथ उन्होंने अपने करियर में एक खास उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के कुल 20 खिताब की भी बराबरी कर ली है। अब दुनिया के दो महान टेनिस खिलाड़ियों के पास बराबर 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं तो नए साल की शुरुआत के साथ ही इस रेस में आगे निकलने की जंग भी देखने को मिलेगी।